
उदयपुर जिले के गोगुन्दा के 16 गांवों में हुआ कोविड़ वैक्सिन का टीकाकरण
उदयपुर (कांतिलाल मांडोत) कोरोना वायरस से बचाव के लिए उदयपुर जिले में युद्ध स्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है।जिले के गोगुन्दा में अनेक गांव में 18 से उपर आयु वर्ष के लोगो को टीका लगाया गया।जिले में कोविड वैक्सिन टीकाकरण के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार ,जागरूकता का कार्य किया जा रहा है।गोगुन्दा में अनेक गांवो में टीकाकरण अभियान के अंतर्गत लोगो को टीका लगाया गया।आज भी टीकाकरण के लिए लोग घरों से निकले।गांवो में त्यौहार जैसा माहौल बन गया है।जो भी सामने मिलता तो सीधा यह प्रश्न करते है।आप ने टीका लगवाया?भाई, मेंने भी आज टीका लगा दिया।सीता भाभी कहा जा रहे हो?टीका लगाया?मैं तो लगवा कर आई।स्कूल में टीका वाले आए है।आप भी लगवा ले।इस तरह का रोचक प्रतिक्रिया गांव में देखने को मिली।लोगो मे टीका के प्रति एक प्रकार का उत्साह है।गोगुन्दा में आज 8 गांवो में टीकाकरण किया गया।जिनमे 18 से उपर कोई भी आयु वर्ग के लोगो ने टीका लगवाया।टीकाकरण में सबसे अच्छा काम हुआ है।रविंद ने बताया कि अभी लोगो के दिल मे कोविड़ के प्रति उम्मीद जगी है।लोग स्वयं चलकर टीकाकरण केंद पहुंच रहे है।गोगुन्दा में 16 गांवो में टीकाकरण किया गया।जिसमे 16 गांवो में ओबराकला,सेमटाल, मजावत, पडावली खुर्द,साँचली, गायफल, पानेरियो की भागल और रोयडा आदि गांव शामिल है।गोगुन्दा चिकित्सा अधिकारी ओपी रायपुरिया ने बताया कि 16 गांवों में गांवो में कुल 1000 टिके लगाए गए।आगामी दिनों में और टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जाएगा।