सायरा में विशेष शिविर लगाकर लोगो का किया गया वैक्सीनेशन
उदयपुर (कांतिलाल मांडोत)। महामारी से आम लोगो को बचाने के लिए सायरा उप तहसील में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। उप तहसील की पहल पर आयोजित शिविर के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने यहा आए लोगो को कोरोना की वैक्सीन का टीका लगाया गया।तीसरी लहर की आशंका के चलते सरकार कोई रिस्क नही लेना चाहती है। जिस पर कोरोना वैक्सिन के टीके लगाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है।तीसरी लहर और कोरोना के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए एकमात्र वैक्सीन और मास्क है। यह बात भलीभांति ग्रामीण जनता के जेहन में आ गई है।उसके चलते शिविर में लोग अपना काम छोड़कर पहुंच रहे है।
सायरा,पद राडा और तरपाल में शिविर का आयोजन किया गया। महामारी से बचाने के लिए टिकाकरण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लिया। तरपाल में 175 टीके लगाए गए। सायरा में 80 और पद्रराड़ा में 48 टीके लगाए। पद्रराड़ा चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन कुमार ने बताया कि शिविर में कुल 577 टीके लगे। जिसमे प्रथम डोज 333 और दूसरे डोज में 244 टीके का समावेश है।