
सूरत के कपड़ा व्यापारी को वाराणसी की फर्म ने लगाया 94 लाख रुपये का चूना
लॉकडाउन से पहले दिए 52 चेक बाउंस
शहर के कपड़ा व्यापारियों से ठगी की घटनाओं के बीच वाराणसी की महिला मालिक और दलाल द्वारा लॉकडाउन से पहले 94.38 लाख रुपये का कपड़ा खरीदकर खटोदरा के व्यापारी को दिए गए 52 चेक बाउंस होने के बाद मामला थाने पहुंचा।
अंबानगर के वकिल स्ट्रीट में रहने वाले निकुंज महेंद्र जरीवाला और उनके पिता तथा बहन बहनोई के साथ कोमल सर्कल के पास एच.के. इंडस्ट्री में रोशनी क्रिएशन के नाम से बड़ी फर्म चलाते है। 20 अगस्त को उनके पिता महेंद्र जरीवाला के निधन से पहले वे व्यवसाय की कमान संभालते थे।
जनवरी-2020 में वाराणसी का रहने वाला मनीष केशरी नाम का शख्स निकुंज और उसके पिता से दलाल के तौर पर मिला था। वाराणसी में विनायक क्रिएशन के नाम से फर्म चलाने वाली गर्विता वैश्य ने बताया कि वह बड़ी कारोबारी हैं और 94.38 लाख का कपड़ा दिलवाया था।
माल खरीदते वक्त इस महिला ने 52 चेक दिए थे। लेकिन लॉकडाउन के बाद चेक जमा नहीं हो पाए। लॉकडाउन के बाद ये चेक बाउंस हो गए। वसूली के लिए वाराणसी गए व्यवसायी को नए चेक भी नहीं लिखे जाने के कारण उनके साथ धोखाधड़ी होने से खटोदरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।