वसई : मासूम बच्ची का अपहरण करने वाला बिहार से गिरफ्तार
आचोले पुलिस की सक्रियता से मिली कामयाबी
आचोले पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में सक्रियता दिखाते हुए एक साल की अपहृत बच्ची को मुक्त करा कर न सिर्फ उसके मां बाप के हवाले कर दिया अपितु अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया। मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 15 फरवरी की शाम 4.30 बजे एक साल की बच्ची का उसी परिसर में रहने वाले सुमेंद्रकुमार सुकलदास मंडल ने उस उसका अपहरण कर लिया, जब वह घर के बाहर खेल रही थी। मंडल बच्ची को लेकर बिहार भाग गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आचोले पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सरोदे ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे, अप्पर पुलिस आयुक्त श्रीकांत पाठक, पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे, पुलिस उपायुक्त सुहास बावचे, सहायक पुलिस आयुक्त अमोल मांडये तथा सहायक पुलिस आयुक्त चंद्रकांत जाधव को दी।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल एक विशेष टीम बिहार भेजी गई। पुलिस ने बच्ची को सकुशल उसके मां-बाप को सौंप दिया है। अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक संदेश पालांडे कर रहे हैं।