वीआ मिसेज इंडिया 2021 की गोल्ड केटेगरी की विनर मृनालिनि ने किया उदयपुर में हेरिटेज प्लेसेज का विजिट
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। राजधानी जयपुर में हाल ही में अजमेर रोड स्थित नेस्ट रिसोर्ट में वीआ एंटरटेनमेंट की ओर से नारी तू नारायणी थीम पर आयोजित हुए नेशनल लेवल के मिस व मिसेज कैटेगरी के ब्यूटी पेजेंट में मिसेज की गोल्ड केटेगरी में विनर का ताज मृनालिनि ने जीता है। मृनालिनि इस टाइटल क्राउन को जीतकर बेहद खुश हैं और उन्होंने इस जीत के साथ अपने परिवार व दोस्तों को प्राउड फील होने का मौका दिया है।
मृनालिनि ने उदयपुर में लोकल प्लेसेज का विजिट किया और वहाँ की खूबसूरती को निहारा। इस दौरान सभी उन्होंने स्टाइलिश पोज में फ़ोटो सेशन करवाया और शो की सक्सेस को एन्जॉय भी किया।
शो आयोजक हरीश सोनी ने बताया कि सभी पार्टिसिपेंट्स ने इस पेजेंट को बहुत एन्जॉय किया और अपना बेस्ट परफॉरमेंस दिया। शो की शुरुआत से लेकर अंत तक सभी पार्टिसिपेंट्स का एनर्जी लेवल देखने लायक था। उन्होंने आगे बताया कि आज हमने इस पेजेंट की गोल्ड केटेगरी की विनर व कुछ टीम मेंबर्स के साथ एक गेट टूगेदर प्लान किया और सभी को उदयपुर के हेरिटेज मॉन्यूमेंट्स की विजिट करवाई। सभी ने दिन को अच्छे से एन्जॉय किया और ट्रिप का लुत्फ उठाया।
मृनालिनि ने अपनी सक्सेस के लिए शो आयोजक हरीश सोनी का आभार व्यक्त किया।