सभी प्रकार के धनों से श्रेष्ठ विद्या धन : लल्लन तिवारी
इंजीनियरिंग कॉलेज के 250 बच्चों को दिया गया दीक्षांत प्रमाण पत्र
भायंदर। मनुष्य के जीवन में धन तो आता जाता रहता है, परंतु उसे दी गई शिक्षा उसकी अंतिम सांस तक बनी रहती है। यही कारण है कि विद्या रूपी धन को सर्वश्रेष्ठ धन कहा गया है। मीरा रोड स्थित श्री एल आर तिवारी कॉलेज आफ इंजीनियरिंग में आयोजित दीक्षांत प्रमाण पत्र वितरण समारोह में बच्चों को संबोधित करते हुए राहुल एजुकेशन के चैयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने उपरोक्त बातें कही।
उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा और संस्कार मनुष्य के व्यक्तित्व को विशिष्ट पहचान प्रदान करते हैं। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित करीब दो दर्जन पुस्तकों के लेखक तथा कारपोरेट चाणक्य के रूप में पहचाने जाने वाले डॉ राधाकृष्णन पिल्लई ने बच्चों को सफलता के कई टिप्स दिए। कॉलेज द्वारा वर्ष 2022-23 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूर्ण करने वाले 430 बच्चों में से ढाई सौ बच्चों को आज दीक्षांत प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ देवेन शाह ने अतिथियों का परिचय देते हुए उनका स्वागत किया। इस अवसर पर कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ उमेश भदादे तथा डॉ मयूर दुबे उपस्थित रहे। मीरा रोड में स्थित यह कॉलेज अच्छी और अनुशासित शिक्षा के लिए जाना जाता है।