पुनावली में प्रशासन गांवो के संग शिविर में ग्रामीणों ने भाग लिया
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। उदयपुर जिले के गोगुन्दा तहसील की सायरा पंचायत समिति के पुनावली में प्रशासन गांवो के संग शिविर का आयोजन किया गया।लोगो के कार्य हाथों हाथ संपादित किए गए।
उपखण्ड अधिकारी नीलम लखारा की अध्यक्षता में प्रशासन गांवो के संग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। राजस्व न्यायलय में चल रहे वाद नाम शुद्धीकरण के 105 प्रकरण , बँटवारे के 6 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
45 लोगो के नामान्तरकरण , 3 आबादी विस्तार, 2 रास्ते के प्रकरण का निस्तारण 22 लोगो के मोके पर आवास स्वीकृत किये गए एवं 114 लोगो को पट्टे वितरित किये गए ।
कार्यक्रम के दौरान लोगो को योजनाओं के बारे में बताया विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मौके पर ही हाथोहाथ काम करवाये। लोगो से अपील की गयी आप संबंधित विभागों के अधिकारियों से मिलकर उनसे समझ कर योजनाओं हेतु आवेदन तैयार करे साथ ही पट्टे, भूखंड आवंटन, नामान्तरण सहित कई कार्यो हेतु आप पूर्व में संबंधित अधिकारी से समझकर आवेदन तैयार करे ताकि आपको मोके पर उसका लाभ दिया जा सके।
शिविर के दौरान पूर्व मंत्री डॉ. मांगीलाल गरासिया उपखण्ड अधिकारी नीलम लखारा , तहसीलदार विमलेंद्र राणावत, उप तहसीलदार हितेष त्रिवेदी,विकास अधिकारी शैलेन्द्र जोशी राजावत, सरपंच मोहनलाल,उपसरपंच एवं सचिव सहित कार्मिक उपस्थित रहे। सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।