
विप्र सेना ने नृशंस हत्या के आरोपी को जल्द पकड़ने के लिए जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया
उदयपुर (कांतिलाल मांडोत)। विप्र सेना उदयपुर द्वारा उदयपुर के बेडवास निवासी अखबार वितरक किशोर शर्मा की नृशंस हत्या के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि किशोर शर्मा के गुमशुदा होने की रिपोर्ट 13 अगस्त को सूरजपोल थाने में दी गयी और 16 अगस्त को किशोर की लाश सराड़ा थाना क्षेत्र के जंगलों में क्षत विक्षत अवस्था मे मिली।
इस हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में रोष व्याप्त है और इसी रोष के साथ हत्यारो को गिरफ्तार करने और कड़ी सजा देने के मांग के साथ ज्ञापन दिया गया साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि अगर जल्द ही हत्यारो की गिरफ्तारी नही होती है तो ब्राह्मण समाज सड़को पर उतर कर प्रदर्शन करेगा।
इस दौरान विप्र सेना के प्रदेश प्रभारी दिनेश शर्मा जिला प्रभारी राजेश भट्ट, विधानसभा महामंत्री इंदर मेनारिया, लोकसभा अध्यक्ष निर्मल पंडित, ख्याली लाल, पन्नालाल, तरुण व्यास, सुरेंद्र जोशी, शम्भूदत शर्मा, कैलाश नागदा, विजय सनाढ्य, मुकुल शर्मा मौजूद थे।