वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू टीम ने रोजड़ा को मौत के मुंह से बाहर निकाला
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। उदयपुर प्रतापनगर चित्रकूट स्थित एक रोजड़े को रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला।जिससे उसकी जान बच गई।आज प्रातः चित्रकूट नगर स्थित एक खेत में मार्बल सैलरी में एक रोजड़ा फंसे होने की सूचना वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर के अध्यक्ष अमन सिंह चौहान को प्राप्त हुई ।
सूचना मिलते ही अपनी टीम लक्ष्मी लाल गमेती भैरू बंजारा सहित मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर देखा कि एक फीमेल रोजड़ा रात को खेत में विचरण कर रहा था। तभी कुछ स्वान उसके पीछे दौड़े और दौड़ते दौड़ते रोजड़ा एक खेत में बने डंपिंग यार्ड में फंस गया तभी श्वानों ने रोजडे को घायल कर दिया। रोजडे के साथ एक स्वान भी मार्बल सैलरी में फस गया।
अमनसिंह चौहान और उनकी टीम ने मौके की स्थिति को देखते हुए वन विभाग के डीएफओ अजीत ऊंचाई से संपर्क किया।उसकी पूरी स्थिति बताई गई। रोजड़े का घायल होना और गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएफओ ने सज्जनगढ़ से जाब्ता भेजा ।उपरोक्त टीम में शैलेंद्र सिंह, जितेंद्र देवड़ा और द्वारका प्रसाद मौके पर पहुंचे।
करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद फीमेल रोजडे को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घायलावस्था में रोजड़े के उपचार के लिए अस्पताल भेजा। उसका इलाज किया गया।रोजड़े का इलाज करवाया गया। हॉस्पिटल में इलाज करवा कर बायोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट किया।वाइल्ड एनिमल टीम और डीएफओ की टीम का लोगो ने अभिवादन किया।इस कार्य को उपस्थित लोगों ने सराहना की गई।