सूरत,श्री हरि सत्संग समिति द्वारा हनुमान जन्मोत्सव इस बार एक अलग अंदाज में मनाया जायेगा। इस मौके पर शनिवार को समिति द्वारा भारत के छोटे से छोटे गावों से लेकर अमेरिका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया आदि देशों के हिन्दू परिवारों में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जायेगा।
श्री हरि सत्संग समिति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सीए महेश मित्तल ने बताया की एकल अभियान द्वारा भारत के चार लाख गावों एवं पचास से अधिक महानगरों में 100 करोड़ हनुमान चालीसा पाठ करने का लक्ष्य रखा गया है। भक्त अपने-अपने घरों से सुबह से शाम तक इस आयोजन में भाग लेंगे।
इस मौके पर मुख्य कार्यक्रम सूरत में होगा एवं एकल अभियान के श्री हरि सत्संग समिति के कथावाचक मुख्य स्थानों पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। ज्ञात रहे की विश्व के 14 देशों में एकल अभियान के चेप्टर है। महिला इकाई की अध्यक्ष कुसुम सर्राफ ने बताया की आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों में हनुमंत भाव का जगाना एवं हिन्दू धर्म का प्रसार करना है।