
100 लारियों का हुआ वितरण, साकेत ग्रुप की पहल सराहनीय : सांसद सीआर पाटिल
सूरत। सेवा ही लक्ष्य” के मूल मंत्र के साथ आज रविवार 24 दिसंबर 2023 को अंबानगर कार्यालय पर साकेत ग्रुप नई पहल के तहत बेरोजगार और जरूरतमंद लोगों को नवसारी सांसद सीआर पाटिल के हाथो से 100 लारियों का वितरण किया।
इस अवसर पर सीआर पाटिल ने कहा कि बेरोजगार और जरूरतमंद लोगों को रोजगार मिले इस नेक उद्देश के साथ साकेत ग्रुप ने जो पहल की है वह सराहनीय है। साकेत ग्रुप ने स्वरोजगार से प्रेरित सबरीमाला विकास कार्यालय की शुरूआत की है।
साकेत ग्रुप के सांवर प्रसाद बुधिया ने बताया कि कहा कि साकेत ग्रुप हमेशा ही सेवा ही लक्ष्य है। समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का वहन करने के लिए और बेरोजगार को रोजगार मिल सके इस हेतु से यह पहल की गई है।
सबरीमाला विकास द्वारा ही लारियों धारकों को बाजार भाव से कम दामों में फलों की आपुर्ति की जाएगी, जिससे वो कमाई कर अपने परिवार का गुजारा चला सकें। लारी पाकर बेरोजगार युवक काफी खुश थे। इस मौके पर मेयर दक्षेश मावानी, विधायक संगीता पाटिल, साकेत ग्रुप के सदस्य, फोस्टा सदस्य, कपड़ा व्यापारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।