
श्री गुरु पुष्कर युवा मंच द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 183 यूनिट संग्रहित
विश्व संत उपाध्याय पूज्य गुरुदेव श्री पुष्कर मुनि जी म. सा. के अष्ट दिवसीय सयम सतब्धि वर्षा के उपलक्ष में आयोजन
सूरत। विश्व संत उपाध्याय पूज्य गुरुदेव श्री पुष्कर मुनि जी म. सा. के अष्ट दिवसीय सयम सतब्धि वर्षा के उपलक्ष में और 114 वा जन्मोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत 8 अक्तूम्बर को रविवार सुबह 9 से शाम 3 बजे तक श्री गुरु पुष्कर देवेंद्र सभागार, गृहमार्ट के सामने, वेसू में रक्त दान कैंप का आयोजन श्री गुरु पुष्कर युवा मंच द्वारा किया गया है।
इस विशाल रक्तदान शिविर के बारे में अध्यक्ष विपुल बसंतीलाल भोगर, मंत्री कमलेश राजमल कानूंगा, कोषाध्यक्ष विशाल बंबोरी ने बताया कि 183 लोगों ने रक्तदान कर पुण्य का कार्य किया।सभी रक्तदाताओं को लाइंस क्लब ऑफ सूरत सिल्क सिटी द्वारा विशेष उपहार से सम्मानित किया गया और एक डोनर कार्ड भी दिया।
मानव सेवा का लक्ष रखकर सरदार वल्लभ भाई पटेल ब्लड बैंक, पाल को रक्त दान की बॉटल्स पहुचाइ गई।
सूरत की संस्थाओं श्री वर्धमान जैन युवा मंच, अक्षर टाऊनशिप सूरत, श्री महावीर पुष्कर युवा मंच, महावीर भवन भटार, जैन नवयुक मण्डल,उधना, जैन नवयुक मण्डल,पंडेसरा, समस्त वेसु जैन समाज, वेसु वेलफ़ेयर ,सूरत, साकेत ग्रुप, फोस्टा , महावीर इंटरनेशनल, सूरत, जैनम चेरिटेबल ट्रस्ट, सूरत, मारवाड़ आंचल, प्रोगेसिव एलायंस, सूरत , रॉबिन हुड आर्मी, सूरत चैप्टर इस रक्त दान शिविरमें अपना योगदान दिया है।