प्रादेशिक

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 300 मेधावी बच्चियां सम्मानित

भायंदर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार कर रही सामाजिक संस्था,बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ चैरिटेबल ट्रस्ट ,पिछले सात सालों से मीरा भायंदर के साथ-साथ ठाणे और मुंबई की मेधावी बच्चियों को सम्मानित करने का निरंतर सराहनीय काम कर रही है। इस वर्ष भी ट्रस्ट द्वारा 23 जुलाई 2023 को शहनाई बैंक्वेट हॉल में, 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 300 से अधिक बच्चियों का सम्मान किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह, महानगरपालिका के आयुक्त दिलीप ढोले, विधायक प्रताप सरनाईक, विधायक श्रीमती गीता जैन, मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद ख़ान विक्रम प्रताप सिंह श्रीमती सुंदरी ठाकुर अनिल गलगली राधेश्यम तिवारी डॉ शिवश्याम तिवारी कैप्टन प्रदीप पटनायक कैमनोडो मधुसूदन सर्वे विकास महंते मीरा भयंदर बीजेपी अध्य्क्ष किशोर शर्मा नवीन कुमार सिंह उपस्थित रहे।

सम्मानित अतिथियों में पूर्व नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, रमेश मिश्र नगर सेविका स्नेहा शैलेश पांडे, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडे, सीआईडी सीरियल फेम गुलशन पांडे, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय लक्ष्मीकांत दूबे ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के पदाधिकारियों राजकुमार वत्स, संजय मिश्रा, मनीष दूबे,सुनीता खोट, हेमा हूर्या ,चंदा उपाध्याय, पालकी सचिदेव, अभिजीत, अनीता मुखर्जी, उबैद फ़्रूटवाला मुनाफ़ पटेल, विक्रम गुप्ता राजकुमारी मौर्य, नीतू तिवारी,वर्णिका जसराजपुर्य, विवेक अजय दुबे, नीति शुक्ला, प्रमिला गुप्ता, राज सिंह, कमलेश गगलानी, आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित चार अलग-अलग धर्मों के धर्मगुरुओं ने मानवता को श्रेष्ठ धर्म बताते हुए सभी को प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button