वड़ोदरा डिवीज़न के 35 रेल कर्मचारियों को मिला डीआरएम अवार्ड
पश्चिम रेलवे के वड़ोदरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जीतेंद्र सिंह ने मंडल के 35 रेल कर्मियों को सुरक्षित ट्रेन परिचालन में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए सम्मानित किया। इन रेल कर्मियों को ड्यूटी के दौरान उनकी सजगता एवं सतर्कता के कारण अप्रिय घटनाओं को रोकने में उनके योगदान के लिए प्रमाण-पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
वडोदरा मंडल के वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी लेफ्टिनेंट धर्मेंद्र कुमार प्रजापति ने बताया कि ट्रैक मेन्टेनर जीतेन माझी, संजय कुमार नटवर, रौशन कुमार, दुर्गेश कुमार, नर्वेश कुमार, गोविंद मगन, खलासी संजय गोकल, कारपेंटर खुशी राम मीना, गेटमेन दीपेश कुमार, लोहार अजीज मियां शेख, ट्रॉलीमैन लवकेश कुमार मीना, कनिष्ठ अभियंता सुरज कुमार काकरान, स्टेशन अधीक्षक सतीश शर्मा, संजीव कुमार मल, अजय परमार, प्रवीण पाल, पॉइंटसमेन संजय कुमार यादव, मनमोहन प्रसाद, जीतेन्द्र मीना, कुंदन कुमार, अजय कुमार निगम, सीटीएनएल दीपक कुमार,
लोको पायलट चंद्रभाण शर्मा, हिमांशु कुमार नांगल, अजय कुमार मेहता, एस.एस.ई. संकेत हर्ष शर्मा, ई.एस.एम राजेश रूपसिंग, सलीम अब्दुल पटेल, विजय कुमार गौतम, टीसीएम संतोष मोरे, वसीम आजाद, सहायक इन्द्रजीत महावर, सहायक गिरीश बी., फिटर मनीषभाई बी. पटेल तथा वरिष्ठ तकनीशियन हितेश बी. परमार को योग्यता प्रमाण-पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। सभी सम्मानित कर्मचारियों ने रेल संरक्षा में त्रुटि पाई जाने पर तुरन्त उचित कार्यवाही करके अप्रत्याशित घटना और संभावित क्षति से बचाया है।
मंडल रेल प्रबंधक जीतेंद्र सिंह ने इन सजग सरंक्षा रेल प्रहरी की हौसला अफजाई की। श्री सिंह ने कहा कि यात्रियों की सरंक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है एवं जब रेलकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान सजगता और सतर्कता से काम करते हैं तो हमें सेफ ट्रेन वर्किंग में मदद मिलती है। हमें इन रेल कर्मियों पर गर्व है।