कोटड़ा तहसील में 6 कोरोना मरीज मिले, गोगुन्दा में 2 संक्रमित
उदयपुर में कोरोना के मरीज अंगुली पर गिनती जितने आ रहे है।लोगो के जेहन में भय समाप्त ह होता जा रहा है।दो महीने से कोरोना ने हाहाकार मचाने के बाद अब संक्रमण शिथिल हो गया है।गांवो में कोरोना के मरीज कभी एक या दो तक बने हुए है।जांच होती है,लेकिन मरीज नही निकल रहे है।कोरोना की चिंता कम होते ही ब्लैक फंगस ने पैर पसार लिया है।तीसरी लहर में बच्चो की शीघ्र जांच टेक्नीशियन की बीमारी की वजह से शुरू नही हो पाई है।राज्य सरकार ने आज मंगलवार से राहत दी गई है।जिसमे राशन की दुकानें खुली रहेगी।मेडिकल दुकानें और चिकित्सा संबंधित उपकरणों की दुकानें खुली रहेगी।निजी अस्पताल से जुड़े कर्मचारी अधिकारी आ जा सकते है।सब्जियों के ठेले ,फूल मालाओं वाले को सुबह 6 से शाम पांच बजे तक की अनुमति दी गई है।लेकिन इसके बीच मास्क लगाना जरूरी है।30 जून तक शादी समारोह पर प्रतिबंध रहेगा।मनोरंजन, खेलकूद और धार्मिक समारोह नही किया जाएगा।उसके उपरांत गाइडलाइंस की पालना जरूरी है।