प्रादेशिक

भाजपा नगरसेवकों के प्रयासों से मीरा रोड में जनहित कार्य

भायंदर। मीरा भायंदर के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के मार्गदर्शन में मीरा भायंदर महानगरपालिका प्रभाग क्र -21 के भाजपा नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, नगरसेविका सभापति वंदना संजय भावसार, नगरसेवक अनिल रावजी विराणी तथा नगरसेविका सीमा कमलेश शाह की नगरसेवक निधी से गटर के उपर स्टैंप कंक्रीट करने के काम का उद्घाटन महापौर श्रीमती ज्योत्स्ना हसनाले के करकमलों से आज 31 जुलाई रविवार को C-3,4 के पास सेक्टर -8 शांतीनगर मीरारोड एवं सुबह – 11.30 बजे स्थान – नवग्रह कम्प्लेक्स बिल्डिंग 61 के पास पूनमसागर कम्प्लेक्स मीरारोड में किया गया।

भाजपा के स्थानीय नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यह स्टैंप कंक्रीट का कार्य स्थानीय निवासियों की मांग पर करवाया गया जिससे स्थानीय रहिवासियों में काफी उत्साह देखने को मिला कार्यक्रम में भाजपा नगरसेवक, नगरसेविका, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय रहिवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए कार्यक्रम के सफल बनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button