प्रादेशिक
गांधीनगर बाजार को स्मार्ट बाजार बनाने की दिशा में हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण
जौनपुर।बदलापुर विधानसभा के महाराजगंज विकासखण्ड के अंर्तगत गांधी नगर बाजार को स्मार्ट बाजार बनाने हेतु मार्ग के दोनो तरफ विधायक निधि से स्थापित कुल 40 नग हाईमास्ट लाइट के स्थापना कार्य का लोकार्पण किया। गांधी नगर बाजार को स्मार्ट बाजार बनाने हेतु मार्ग को सीसी रोड बनाने के बाद हाईमास्ट लाइट का स्थापना कार्य किया, साथ ही जल निकासी हेतु नाली का निर्माण कार्य जारी है।
गांधी नगर बाजार में अब इंटरलॉकिंग, वाटर एटीएम, हेल्थ एटीएम, रेलिंग आदि की भी व्यवस्था किया जाएगा।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह, मंडल अध्यक्ष लवकुश सिंह, अवधेश उपाध्याय, आनंद उपाध्याय, सिद्धार्थ सिंह, राजकुमार पाण्डेय, माताफेर मिश्र, नरेंद्र गिरी, संतोष गुप्ता समेत स्थानीय बाजारवासी व ग्रामीण जन उपस्थित रहें।