
प्रादेशिक
कोटड़ा तहसील के बेकरिया पुलिस ने अवैध अफीम डोडा जब्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार
उदयपुर-(कांतिलाल मांडोत) ,उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार के निर्देशन में कोरोना महामारी की चेकिंग के दौरान कोटड़ा तहसील की बेकरिया पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की हैं।
उदयपुर जिले के कोटड़ा तहसील में बेकरिया पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए 95कीलो अवैध डोडा चुरा बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और दूसरा आरोपी भागने में सफल हुआ।मौके से फरार आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही हैl।

बेकरिया थानाधिकारी शंकरलाल राव ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पुलिसकर्मियों ने चैकिंग के दरमियान उदयपुर से आ रही आईं ट्वेंटी वाइट रंग की कार को रुकवाने का इशारा किया।तस्कर ने पुलिस को देखकर गाडो को रफ्तार में भागने के इरादे से सड़क पर लगे नाकाबंदी के लिए लगाये गए बैरिकेटस को टक्कर मार कर संदिग्ध मोरस की तरफ भागने लगा।उसके पूर्व मोरस चौकी के इंचार्ज को मोबाइल पर सूचना दी गई।मोरस चौकी के इंचार्ज अलर्ट होते ही तश्कर बेकरिया गांव की तरफ भागने लगे।बेकरिया पुलिस ने जान की परवाह किये बिना तश्कर का पीछा किया।तश्कर ने देवला की तरफ तेज गति से गाड़ी को दौड़ाया।देवला बस स्टैंड की तरफ पास ही जंगल के मार्ग पर गाड़ी खड़ी कर तश्कर भाग गए बेकरिया पुलिस मय जाब्ता सहित जंगल मार्ग पर छह किमी तस्करों का पीछा किया।
बेकरिया थाना पुलिस ने तश्कर अरविंद पिता पूनमाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया।पूनमाराम विश्नोई निवासी विश्नोई का गोलिया को गिरफ्तार कर 95 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा बरामद किया।पुलिस को बड़ी मुश्किलों का सामना कर डोडा चुरा जब्त किया।कार की तलाशी के दौरान कार की डिक्की से 95 किलो डोडा चुरा जब्त कर एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।पुलिस ने कार से जब्त माल के साथ गाड़ी को थाना में ले गई।जब्त गाड़ी को थाना परिसर में रखा गया है।
पुलिसकर्मियों के हिसाब से डोडा चुरा का अवैध धंधे में तश्कर ज्यादा इन्वॉल्व हो रहे है।उनको यह मालूम है कि कोरोना महामारी के चलते पुलिसकर्मियों का ध्यान बीमारियों पर ज्यादा रहता है।पुलिस केवल मास्क पर और सोशल डिस्टेसिंग पर ही ध्यान केंद्रित करती है।इस तरह की मानसिकता तशकरो ने पाल रखी है।बेकरिया पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।भागने वाले आरोपी की पुलिस ने तलाश तेज कर दी ।
पुलिस ने ऑपरेशन के तहत 95 किलोग्राम माल जब्त किया है।उपरोक्त ऑपरेशन में बेकरिया थानाधिकारी शंकरलाल राव के मार्गदर्शन में हेड कांस्टेबल गोपालसिंह, हेड कांस्टेबल हेमसिंह,कांस्टेबल विशनाराम, कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद और पुलिस की गाड़ी चालक रमेशकुमार ने सफलता पूर्वक जान को खतरे में डाल कर आरोपी सहित माल बरामद किया।सभी पुलिसकर्मियों के सहयोग और हिमत के कारण आरोपी को पकड़ा जा सका।