वकील ने निभाया मित्रता का धर्म, सेवानिवृत्त शिक्षक को मिला न्याय
जौनपुर। आमतौर पर वकीलों के प्रति लोगों की जो धारणा होती है, उसके मुताबिक वकील पैसा लिए बिना कोई काम नहीं करते। परंतु अपनों के लिए वकीलों के दिल में भी संवेदनाएं और प्यार होता है। जौनपुर सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले पठखौली, घनश्यामपुर निवासी गिरजाशंकर पाठक ने अपने मित्र जाह्नवी प्रकाश सिंह के लिए बिना फीस लिए कानूनी लड़ाई लड़ी और उनकी जीत दिला दी।
सिविल कोर्ट जौनपुर ने सेंट जेवियर स्कूल, बदलापुर के मैनेजिंग डायरेक्टर और प्रिंसिपल को 30 दिनों के भीतर परिवादी को 1,85,322 रुपए देने का आदेश दिया है।सेंट जेवियर स्कूल,बदलापुर में 15 वर्षों तक शिक्षक के रूप में कार्यरत रहे जाह्नवी प्रकाश सिंह ने 31 मार्च,2022 को स्वैच्छिक रूप से सेवानिवृत्त हो गए थे।सेवानिवृत्त होने के बाद स्कूल प्रशासन उनका ग्रेच्युटी का हिसाब देने में आनाकानी कर रहा था। तब उन्होंने यह बात अपने मित्र एडवोकेट गिरजा शंकर पाठक से बताई।
पाठक ने जमकर कानूनी लड़ाई लड़ी। अंततः 22 जून को कोर्ट में स्कूल प्रशासन को 30 दिनों के भीतर उक्त रकम देने का निर्देश दिया। पूर्व प्रधानाचार्य रामकीरत दुबे, पत्रकार जयप्रकाश तिवारी और डॉ ओमप्रकाश दुबे ने एडवोकेट गिरजाशंकर पाठक को नेक और प्रेरणादायक कार्य के लिए बधाई दी है।