
महाराणा प्रताप की जन्म जयंती के उपलक्ष में भाजपा ने पुष्पांजलि अर्पित की
उदयपुर (कांतिलाल मांडोत)उदयपुर जिले के गोगुन्दा के राजतिलक स्थली पर महाराणा प्रताप की जन्म जयंती पर भाजपा द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।

मेवाड़ कॉम्प्लेक्स स्थित राजतिलक स्थली पर भाजपा द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया।कोरोना महामारी को देखते हुए कोई ज़विशेष गतिविधियों को अंजाम नही देकर पुष्पांजलि अर्पित का कार्यक्रम रखा गया।महाराणा प्रताप के जयकारों से परिसर गूंज उठा।इस पुष्पांजलि कार्यक्रम में उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली,गोगुन्दा विधायक प्रताप गमेती के नेतृत्व में महाराण प्रताप के प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई।फूलमाला व पुष्प अर्पित कर जयकारे लगाए गए।महाराणा प्रताप और भीलू राणा के जयकारों की गूंज दूर दूर सुनाई दी।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोरोना की गाइड लाइन और दूरी बनाकर कार्यक्रम को पूर्ण किया।इस पुष्पांजलि कार्यक्रम में गोगुंदा प्रधान सुंदरदेवी,उपप्रधान लक्ष्मन सिंह झाला,जिला मंत्री दयालाल चौधरी,पूर्व उपप्रधान पप्पू राणा भील,पंचायत समिति सदस्य भोपालसिंह,गोगुन्दा सरपंच कालूलाल गमेती,वार्ड पंच कमलेश तेली,अशोक जोशी,हिमत खटीक,सुरेश सोनी और सुरेश तेली मौजूद रहे।



