
गांजे की तस्करी करते हुए कोटड़ा पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
उदयपुर (कांतिलाल मांडोत) अवैध मादक पदार्थो पर धरपकड़ का पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार के निर्देशन के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंनत कुमार व भूपेन्द्र सिंह के सुपरविजन में आज कोटड़ा थानाधिकारी रामसिंह चूंडावत के निर्देश में गांधी सरना रोड पर पुलिस टीम ने यह 1 किलो 380 ग्राम गांजा जब्त किया।पुलिस ने एक मुल्जिम को गिरफ्तार किया। उसने अपना नाम मुस्तकीन पिता शकुरभाई अब्बासी उम्र 42 वर्ष निवासी मोहल्ला कोतवाली थाना कोटड़ा को आज रंगे हाथ गिरफ्तार किया। कोटड़ा थानाधिकारी रामसिंह चूंडावत ,हेड कांस्टेबल कालूराम,कांस्टेबल रक्षपाल, चालक सुरेन्द ने लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्यवाही एवं स्थाई वारंटियों की तलाश के लिए दोपहर को रवाना हुए।
पुलिस टीम तहसील रोड होते हुए पानरवा तिराहा, जोगीवाड़,सुथरी मांडवा रोड से होते हुए गांधी चरणा रोड पर जा रही थी। उस दौरान गांधी चरणा रोड नाले के पास पहुंचे ही थी कि पुलिस ने एक व्यक्ति हाथ मे प्लास्टिक का बैग लिए आता नजर आया। पुलिस ने शंका के आधार पर पकड़ा।अभियुक्त के थेले की तलाशी ली गई तो उसमें 1किलो 380 ग्राम अवैध मादक पदार्थ पाया गया।पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान बेकरिया थानाधिकारी शंकरलाल राव द्वारा किया जा रहा है।