धर्म- समाज

तेयुप उधना की 30वीं साधारण सभा में मनीष दक अध्यक्ष निर्वाचित

उधना।  अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद् उधना की 30वीं वार्षिक साधारण सभा तेयुप अध्यक्ष अरुण चण्डालिया की अध्यक्षता में तेरापंथ भवन उधना में आयोजित हुई। नमस्कार महामंत्र के संगान के साथ सभी सम्मानित अतिथियों, सदस्यों का स्वागत करते हुए मंत्री श्री मनीष दक ने कार्यवाही आगे बढ़ाई। अध्यक्ष अरुण चण्डालिया ने 30वीं वार्षिक साधारण सभा की विधिवत घोषणा की । तत्पश्चात तेरापंथ सभा उधना अध्यक्ष पारसमल बाफना ने श्रावकनिष्ठा पत्र का वाचन किया। तेयुप के सभी कार्यसमिति सदस्य सत्र 2020-2021 ने विजय गीत का संगान किया।

कोषाध्यक्ष हेमंत डांगी ने सत्र 2020 – 21 का आय व्यय का संपूर्ण हिसाब रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। मंत्रीश्री ने सत्र 2020-2021 का 424 पृष्ठ का ऐतिहासिक मंत्री प्रतिवेदन सदन में रखा यह अभातेयुप के इतिहास का भी सबसे बड़ा प्रतिवेदन‌ था । तेयुप उधना ने आलोच्य वर्ष में 200 से ज्यादा सेवा, संस्कारक, संगठन के कार्य कर इतिहास के स्वर्णिम पृष्ठों में ऐतिहासिक पृष्ठ अंकित किये । इस कार्यकाल मैं आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर भेस्तान, आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल स्टोर भेस्तान, घर-घर संगठन यात्रा, 108 से ज्यादा संस्कार के कार्यक्रम, अभातेयुप की संगठन यात्रा, वैक्सीनेशन सेन्टर का सुंदर आयोजन, प्रति तेरस भिक्षु भक्ति, प्रति पक्खी प्रतिक्रमण, जैन संस्कार विधि का व्यापक प्रचार प्रसार, सेवा के क्षेत्र में 50 से ज्यादा कार्यक्रम विशेष रूप से आयोजित किए। मनीष दक के प्रस्तुत प्रतिवेदन को सर्वसम्मति से पारित किया गया।
सत्र 2020-2021 में आयोजित सभी कार्यक्रमों के गायको, प्रबुद्ध व्यक्तियों , संस्कारों का सम्मान किया गया। मीडिया के सहयोगियों का भी सम्मान किया गया। तेयुप उधना के 52 निवृत्त सदस्यों का भी सम्मान किया गया।
अध्यक्ष अरुण चण्डालिया ने अपना अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए कहा यह कार्यकाल कार्यकर्ताओं का कार्यकाल था इसकी सभी सफलता है कार्यकर्ताओं को जाती है। ओर हर कमी स्वयं की मानते हुए क्षमायाचना की।

अध्यक्ष अरुण चण्डालिया ने सत्र 2020-2021 के श्रेष्ठ पदाधिकारी उत्कर्ष खाब्या, श्रेष्ठ प्रभारी वैभव ढ़िलीवाल, भगवती लाल हिरण, श्रेष्ठ सहप्रभारी रोनक श्रीश्रीमाल, प्रकाश श्रीश्रीमाल, श्रेष्ठ कार्यसमिति सदस्य अमित बड़ोला। विशिष्ट पदाधिकारी हेमंत डांगी, विशिष्ट प्रभारी बसंत बैद, कपिल कावड़िया, विशिष्ट सहप्रभारी बसन्त बोहरा, विशिष्ट कार्यसमिति सदस्य महेंद्र रांका। उत्तम पदाधिकारी गौतम आंचलिया, उत्तम प्रभारी जसवंत डांगी, विकास कोठारी, उत्तम सहप्रभारी मनोज बाबेल, उत्तम कार्यसमिति सदस्य राकेश डांगी, जिम्मी पितलिया कि घोषणा की।

साथ ही तेयुप उधना वर्तमान कार्यकारिणी 2020-21 का भी सम्मान किया गया। अध्यक्ष अरुण चण्डालिया ने अपनी कार्यसमिति का विसर्जन कर चुनाव अधिकारी सौभाग्यमल चण्डालिया, बसन्तीलाल नाहर को तेयुप उधना सत्र 2021- 2022 के लिए अध्यक्षीय चुनाव प्रक्रिया के लिए सभी अधिकार प्रदान किये। चुनाव अधिकारियों ने अभातेयुप पर्यवेक्षक मुकेश राठौड़, दीपक श्रीमाल, रोनक सरणोत एवं 10 सह चुनाव अधिकारीयों के द्वारा मतदान की प्रक्रिया को दोपहर 2:00 से 6:30 बजे तक सम्पन्न करवाया। चुनाव अधिकारी बसन्तीलाल नाहर ने सम्पूर्ण प्रक्रिया को बताया कि कुल 691 मतो में से 477 मतों का मतदान हुआ। जिसमें से दिलीप संचेती को 189 मत व मनीष दक को 270 मत प्राप्त हुए। 18 मत निरस्त हुए। चुनाव अधिकारी सौभाग्यमल चण्डालिया ने मनीष दक को तेयुफ उधना का सत्र 2021-22 का अध्यक्ष निर्वाचित किया। तत्पश्चात कार्यवाहक अध्यक्ष अरुण चंडालिया ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष दक को पहनाकर तिलक लगाकर, गुड खिला, मेवाड़ी पगड़ी, खेस पहनाकर अपने दायित्व का स्थानांतरण किया और सभी ने शुभकामनाएं प्रदान की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button