सायरा में एक महिला की फावड़े से वार कर कर दी हत्या
उदयपुर (कांतिलाल मांडोत )उदयपुर जिले के गोगुन्दा तहसील के सायरा में एक महिला की फावड़े से वार कर हत्या कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सायरा के वालरा गांव में किसी कारणवश माना पुत्र खेता गमेती ने पत्नी वसनी गमेती के सिर पर फावड़े से वार कर दिया। सिर पर जोर से हमला करने से लगी चोट से वसनी की मौके पर ही मौत हो गई। माना गमेती ने पत्नी पर हमला करने के बाद घबरा गया। वो वहाँ से फरार हो गया।
वसनी पत्नी माना के घर मे पांच बच्चे है। बच्चे नादान है कि उनको पता भी नही था कि माता की मौत हो गई है। वन विभाग के कर्मचारी ने सायरा पुलिस को सूचना दी। सायरा पुलिस घटना स्थल पहुँची। सायरा थाने के एएसआई सत्यनारायण व कांस्टेबल अमित कुमार घटना स्थल पर कर मौका मुआयना किया। पुलिस ने मौका पर्चा बनाया।पुलिस ने शव को सायरा पीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। उस समय रात को 8,30 बज रहा था।
मृतका का पिता मोहनलाल गमेती सायरा के कुछ लोगो को लेकर सायरा थाना पहुंचे। मोहनलाल गमेती ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ज़िद पर अड़ गए। मोहनलाल गमेती ने मृतका बेटी का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। इस दौरान डीवाईएसपी प्रेम धनदे सायरा थाने में मौजूद थी। पोस्टमार्टम करवाने के लिए जनप्रतिनिधियों ने भी दोनों पक्षों को समझाइश की गई। समाजसेवी किशनसिंह ने पीहर पक्ष के लोगो से समझाइश कर आग्रह किया। यूथ कांग्रेस नेता जयराजसिंह राणावत ने ससुराल पक्ष् को समझाया। लेकिन उसके बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर डटे रहे।
जांच अधिकारी उत्तम सिंह ने कार्यवाही का भरोसा दिलाया और मृतका के पिता मोहनलाल गमेती ने पोस्टमार्टम करने की स्वीकृति दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव ससुराल पक्ष् को सुपुर्द किया गया।पुलिस हत्यारा को पकड़ने की तजवीज तेज कर दी है।