स्वर्ण प्राशन बदलेगी आपके बच्चे की जिंदगी, रोगप्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी
उदयपुर (कांतिलाल मांडोत) उदयपुर जिले की सायरा पंचायत समिति के पानेर गांव में राज्य सरकार की और से राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया।जिसमें 6 से 12 वर्ष के बालक बालिकाओं को स्वर्ण प्राशन की दो बूंद दी गई। Ξस्वर्ण प्राशन रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और बच्चों को बुखार,जुकाम और खांसी में अत्यंत लाभकारी है।
कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए उपरोक्त अभियान चलाया जा रहा है।स्वर्ण प्राशन शरीर के प्रत्येक टिस्यू और कोशिकाओं में प्रवेश कर वहां असंतुलन को ठीक करती है।बच्चो के शरीर मे शक्ति और क्षमताओं में वृद्धि होती है।रोगप्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनती है। स्वर्ण प्राशन महिलाओं को गर्भावस्था में यह औषधि भष्म के रूप में दी जाती है।स्वर्ण प्राशन आयुर्वेदिक बून्द प्रतिभावन बनाएगी।
यह रचनात्मक विकृतियों को दूर करने में सहायक सिद्ध होगी।शिशुओं का मानसिक विकास अवरुद्ध हो जाता है उसके लिए लाभदायक है। आज शिविर में 118 बच्चो को डॉप्स दी गई।कल गुरुवार को राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय ढोल में स्वर्ण प्राशन का शिविर लगाया जा रहा है । परिवार से बच्चो को लाकर दो बूंद जरूर पिलाए।