
अग्रवाल विकास ट्रस्ट युवा शाखा का द्वारा इंडस्ट्रियल विजिट का हुआ आयोजन
अग्रवाल विकास ट्रस्ट युवा शाखा का द्वारा बुधवार को इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया गया | युवा शाखा अध्यक्ष निखिल अग्रवाल ने बताया की इस अवसर पर युवा शाखा को 70 सदस्यीय टीम द्वारा हरे कृष्णा एक्सपोर्ट इंडस्ट्रियल परिसर का विजिट किया गया। जो युवाओ के स्वविकास के लिए काफी उपयोगी सिद्ध हुआ है।
हरे कृष्णा प्रमुख सवजीभाई ढोलकिया का आभार व्यक्क्त करते हुये अग्रवाल विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने कहा कि हमारे युवा समाजसेवा के कार्यो मे सदैव कर्मनिष्ठ तो रहते ही हैं, साथ ही उनका व्यक्तिगत विकास होना भी, ट्रस्ट प्रबंधन का प्रमुख ध्येय रहता है। अतः यह विजिट आयोजित किया गया था। तथा भविष्य मे भी युवाओ के सर्वांगीण विकास के लिए, ट्रस्ट प्रबंधन हमेशा कृत संकल्प रहेगा।
सचिव विनय अग्रवाल ने, इस अवसर पर युवा शाखा उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, सचिव निकिता अग्रवाल, कोशाध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, विजिट संयोजक-विनीत सरावगी, प्रणय, नीरव, आकाश एवं अन्य सदस्यो का उत्साहवर्धन करते हुये आशा व्यक्त किया कि ऊक्त इंडस्ट्रियल विजिट तदुपरान्त इंटरैक्टिव सेमिनार से, हमारे युवाओ को इंडस्ट्रियल वर्किंग एवं अन्य प्रबंधन बारीकियों को समझने मे काफी अनुभव प्राप्त हुआ होगा। जो आगे उनके लिए व्यक्तिगत जीवन मे लाभकारी सिद्ध होगा।