हल्दीघाटी की माटी से तिलक कर पुष्प वर्षा से किया सेना के जवानों का रक्ततलाई में भव्य स्वागत
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। भारतीय सेना के जांबाज जवान आगामी 20 दिन तक एकलिंगगढ़ छावनी से गोगुंदा, हल्दीघाटी, रणकपुर, कुंभलगढ़, दिवेर, चित्तौड़गढ़, चावंड और उदयपुर भ्रमण पर निकल कर क्षेत्रवासियों से संवाद कर रहे है। ग्रेनेडियर्स रेजीमेंट की 9वीं बटालियन मेवाड़ ट्रेल अभियान चला रही है। मेवाड़ ट्रेल एक पैदल आधारित अभियान है, जिसे ग्रेनेडियर्स रेजीमेंट की नौवीं बटालियन द्वारा चलाया जा रहा है। अभियान में 2 महिला अधिकारियों सहित 70 सैनिक शामिल हैं। ये उन स्थानों से होते हुए 550 किमी की दूरी तय कर रहे है जहां ऐतिहासिक लड़ाइयां लड़ी गई थीं। जैसे हल्दी घाटी, चितौड़गढ, कुंभलगढ़, दिवेर आदि। अभियान दल अपने पूरे युद्ध साजो-सामान के साथ आगे बढ़ रहा है।
इस दौरान विशेष रूप से 1971 के भारत-पाक युद्ध के दिग्गजों और वीर नारियों को सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज भारतीय सेना के जवान एवं अधिकारी हल्दीघाटी के मुख्य रण स्थल रक्त तलाई पहुंचे, जहां पर ग्राम सरपंच एवं स्थानीय युवा मंडलों द्वारा सेना की टुकड़ी का भव्य स्वागत किया गया। रक्त तलाई के मुख्य गेट पर नन्हे नन्हे बालक बालिकाओं द्वारा सैनिकों पर पुष्प वर्षा की गई एवं हल्दीघाटी पर्यटन समिति,प्रेस क्लब हल्दी घाटी नवयुवक मंडल सहित अन्य उपस्थित ग्रामीणों द्वारा गर्मजोशी से भारतीय सेना की टुकड़ी का स्वागत किया गया सैनिकों द्वारा मुख्य रण क्षेत्र देखकर स्वयं को धन्य महसूस किया गया।
इस अवसर पर खमनोर सरपंच ममता वीरवाल के साथ स्थानीय महिलाएं, पंचायत समिति सदस्य तनसुख सोनी, हल्दीघाटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश पालीवाल, जय हल्दी घाटी नवयुवक मंडल अध्यक्ष चैतन्य पंवार सहित हल्दीघाटी पर्यटन समिति संस्थापक कमल मानव एवं स्थानीय नन्हें बालक- बालिका, युवा,बुजुर्ग ग्रामीण उपस्थित रहे एवं सेना के जवानों का हल्दीघाटी की माटी से तिलक कर पुष्प वर्षा कर देशभक्ति के नारों के साथ पूरे मार्ग में जगह जगह स्वागत किया गया।