सूरत

आज मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सूरत में

सूरत महानगर पालिका और सुडा के 169 करोड़ रुपये के प्रकल्पों का लोकार्पण-भूमिपूजन

सूरत। राज्य के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शुक्रवार को दशहरा के दिन पहलीबार सूरत के अतिथि बनेंगे। मुख्यमंत्री सूरत शहर-जिले में करोड़ो रूपये के विकास प्रकल्पों का तोहफा देंगे। वह पाल स्थित संजीवकुमार ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे सूरत महानगर पालिका, सूरत शहरी विकास सत्तामण्डल, आरोग्य विभाग तथा आदिजाति विभाग के विभिन्न विकासीय प्रकल्पों का ऑनलाइन लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे।

सूरत महानगर पालिका के 74.95 करोड़ रुपये के विकास प्रोजेक्ट का लोकार्पण तथा 59.24 करोड़ रुपये के विकास प्रोजेक्ट का भूमिपूजन और सूरत शहरी विकास सत्तामण्डल के 35 करोड़ के खर्च से बनने वाले प्रधानमंत्री आवासों की ऑनलाइन अनावरण विधि सम्पन्न करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के हाथों आरोग्य विभाग द्वारा सूरत शहर-जिले में 5.54 करोड़ रुपये के खर्च से 6 ऑक्सिजन प्लांट तथा 16 एम्बुलेंस का वर्च्युअल लोकार्पण करेंगे। आदिजाति विस्तार के बच्चों को घर-आंगन में शिक्षण सहित की सुविधा उपलब्ध हो सके इसके लिए राज्य सरकार हमेशा प्रयत्नशील रही है। जिसके भागरूप 60.29 करोड़ रुपये के खर्च से तीन जितने छात्रालयों के भी ऑनलाइन भूमिपूजन सम्पन्न होंगे।

सूरत महानगर पालिका के विभिन्न जोन विस्तार में तकरीबन 74.95 करोड़ रुपये के खर्च से साकारित कच्छ जिले के सुखसाण में रोहा नखत्राणा साइट में 6.3 मेगावॉट क्षमता के विंड पावर प्लांट, फायर स्टेशन तथा फायर स्टाफ क्वाटर्स, अद्यतन सुविधाओं से सज्ज आधुनिक वाहन डिपो,स्कूल, सुएज ट्रीटमेंट प्लांट के प्लॉट के इर्दगिर्द कम्पाउंड वॉल, 35 करोड़ रुपये के खर्च से साकारित होने वाले सूरत शहरी विकास सत्तामंडल द्वारा प्रधानमंत्री आवासों की तख्तियों की ऑनलाइन अनावरणविधि सम्पन्न होगी।

बारडोली तहसील के कडोद, महुवा तहसील के अनावल और महुवा तहसील केंद्र में स्थित सामूहिक आरोग्य केंद्र में तीन ऑक्सिजन प्लांट का ई- लोकार्पण होगा। अन्य तीन ऑक्सिजन प्लांट और 16 एम्बुलेंस वान का लोकार्पण होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button