
प्रशासन गांवो के संग अभियान में ग्राम पंचायत गोगुंदा ने 256 के खोले नामांतरण
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। प्रशासन गांवों के संग अभियान में पंचायत समिति गोगुन्दा की ग्राम पंचायत गोगुन्दा में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव डॉ मांगी लाल गरासिया एवं उपखण्ड अधिकारी नीलम लखारा की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ गरासिया ने विभाग वाइज सभी अधिकारियों से शिविर की प्रोग्रेस जानी साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही कई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिले इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो चिरंजीवी योजना कार्यक्रम चलाया है उसका ज़्यादा से ज़्यादा लाभ लेने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किया।
मांगीलाल गरासिया ने शिविर के माध्यम से लोगों को बताया कि विद्युत विभाग द्वारा जल्द से जल्द बकाया कनेक्शन वितरित कर दिए जाएंगे। महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया। साथ ही विकलांगजन को ट्राई साईकल वितरित की गई। ग्राम पंचायत द्वारा दिये गए आबादी पट्टो पर लगने वाला शुल्क शिविर में गोगुन्दा उपसरपंच लालकृष्ण सोनी ने वहन करने की घोषणा की। इसी के साथ कांग्रेस समर्थित उपसपंच व वार्डपंचों द्वारा पूर्व मंत्री डॉ मांगी लाल गरासिया को शिविर में गोगुन्दा में अंग्रेजी स्कूल खुलवाने व आगनवाड़ी खुलवाने के लिए ज्ञापन दिया।
शिविर में कृषि विभाग द्वारा 3 गरीब आदिवासी महिलाओं को दवा छिड़काव की मशीन दी गयी। राजस्व विभाग द्वारा राजस्व न्यायालय में चल रहे प्रकरणों का आपसी सहमति से 6 खाता विभाजन कर निस्तारण किया गया। 256 लोगो के मौके पर नामान्तरण खोले गए। 2 प्रकरण रास्ते के, 20 राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटाए गए। 148 काश्तकारों के राजस्व रिकॉर्ड में शुद्धिकरण किया गया। 58 काश्तकारों के सीमा जानकारी करवाई गई। 2 सार्वजनिक प्रयोजनार्ध भूमि आवंटन किए गए। 5 आबादी विस्तार, 8 किसानो को गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार दिए गए।
पंचायतराज विभाग द्वारा लोगो कोआबादी भूमि में आवासीय 108 पट्टे वितरित किये गए। विविध प्रमाण पत्र 240, 28 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये गए। मौके पर राजस्व रिकॉर्ड की प्रति उपलब्ध कराई 310, पेंशन स्वीकृति 29, जॉब कार्ड दिए। 24, जन्म प्रमाण पत्र 20, रसद विभाग द्वारा 7 लोगों को राशन सामग्री दी गयी, परिवहन विभाग द्वारा 33 लोगो को रियायती पास दिए गए। इस प्रकार सभी विभागों द्वारा लोगो को हाथोहाथ विभिन्न योजनाओं का पात्रता के आधार पर लाभ दिया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगो को सभी विभागों की राजकीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
शिविर के दौरान पूर्व मंत्री ड़ॉ. माँगीलाल गरासिया, पूर्व सरपंच व वरिष्ठ कांग्रेस नेता करण सिंह झाला, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मांगी लाल चौधरी, उपसरपंच लाल कृष्ण सोनी, युवा नेता वार्डपंच ओम सिंह चौहान, जसपाल सिंह , सुरेश लोहार, विनोद तेली, हीरालाल वीरवाल, गोपाल सोनी, तहसीलदार विमलेन्द्र सिंह राणावत, गोगुन्दा विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह राजावत, आरएसबी सहायक अभियंता वीरेंद्र मीणा, सहायक कृषि अधिकारी भाँवना तंवर, ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र सहित सभी विभागों के अधिकारी एवम स्थानीय जनप्रतिनितिगण मौजूद रहे।