शिक्षा-रोजगार

विकल्प संस्थान ने बच्चों को दी गुड़ टच बेड टच की जानकारी

उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। विकल्प संस्थान द्वारा 16 दिवसीय अभियान के तहत 4 पंचायत ओबरा कलां, जसवंतगढ़ झाड़ोली, मजावड़ी में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में 1 कक्षा से 10 वीं कक्षा तक के बच्चों को गुड़ टच बेड टच के बारे में जानकारी दी। साथ मे बच्चों को चाइल्ड लाइन ओर अगर किसी लड़की महिला के साथ किसी भी प्रकार से हिंसा का सामना करना पड़े तो विकल्प हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर के बारे में बताया।

साथ ही आज झंझारपुरा उच्च प्राथमिक विद्यालय में 100 लड़के लड़कियों को वीडियो और पोस्टर के चर्चा के माध्यम से बच्चो को गुड़ टच बेड टच के बारे में जानकारी दी गई। इस दोरान झुंझारपुरा स्कूल के शिक्षिका ज्योति, जसवंतगढ़ स्कूल से बिंदु ,अध्यापक विक्रम ने बच्चो को गुड़ टच बेड टच के बारे में गहराई से समजाने की कोशिश की गई। साथ ही आज मानवाधिकार दिवस पर पुलिस थाने की विजिट की गई।

जिसमें विकल्प हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर की सूचना दी गई। 16 दिवस के दौरान 500 लड़के लडकिया तथा 400 महिलाओ को सरकारी योजनाओं और अन्य सूचना दी गई। इस पूरे अभियान के दौरान फील्ड की लीडर दुर्गा, मनीषा, रवीना, सविता, किरण मनोज शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button