आजीविका ब्यूरो के स्टेप एकेडमी के सहयोग से नान्देशमा में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत ) उदयपुर जिले के गोगुन्दा तहसील के सायरा पंचायत समिति के नान्देशमा में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। आजीविका ब्यूरो एवं एशियन पेंट के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया। नान्देशमा पंचायत के 34 युवाओ को प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में दर्जनों युवाओ ने भाग लिया।सभी को प्रशिक्षण दिया गया। जानकारी उपलब्ध कराई गई। क्षेत्र में युवाओ को जागृत किया गया। युवाओ को देश प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया। नियमों की जानकारी दी गई। नादेशमा के निकटवर्ती चामुंडा माता परिसर में शिविर का समापन कार्यक्रम रखा गया।
ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। युवाओ के अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया।शिविर में भाग लेने वाली प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। पांच दिनों तक चले कार्यक्रम में योजनाओ की भी जानकारी दी गई। आजिविका ब्यूरो एवं एशियन पेंट के तत्वाधान में चले आ रहे शिविर में युवाओ का उत्साहवर्धन किया गया। पांच दिवसीय शिविर में स्वास्थ्य संबंधित जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। सभी योजनाओं की जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम में सायरा प्रधान सवाराम गमेती,युवा मित्र हितेश पालीवाल,लोकेश पालीवाल,आजीविका ब्यूरो से कल्पना,भागवंती सरपंच गणेशलाल पूर्व उपसरपंच सहित वार्ड पंच एवं पंचायत कार्मिक उपस्थित रहे।