
प्रादेशिक
मीरा भायंदर विधानसभा चुनाव का प्रमुख बनाए गए एड रवि व्यास
भायंदर। भारतीय जनता पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है यही कारण है कि वह बेदाग, ऊर्जावान और प्रभावशाली लोगों को ही चुनाव की कमान थमा रही है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला अध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास को मीरा भायंदर विधानसभा चुनाव (145 ) का प्रमुख नियुक्त किया है।
एड व्यास ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आशीर्वाद और प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के विश्वास से उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, वे उसका निर्वहन पूरे मनोयोग और समर्पित भावना के साथ पूरा करेंगे। मीरा भायंदर की प्रबुद्ध जनता बीजेपी के साथ खड़ी है। विधानसभा का चुनाव हम रिकॉर्ड मतों के साथ जीतेंगे।