
सूरत : फोस्टा चुनाव में अग्रवाल मतदाताओं की रहेगी निर्णायक भूमिका
फोस्टा चुनाव 8 जुलाई को, 41 प्रत्याशी, 636 वोटर
सिल्क सिटी के नाम से पूरे देश में सूरत मशहूर है। हर दिन हजारों की संख्या में बाहरी राज्यों से कपड़ा व्यापारी कपड़ों की खरीदारी करने के लिए सूरत आते जाते रहते हैं। ऐसे में कपड़ा उद्योग और व्यापारियों के हित में कार्य करने वाला संगठन फेडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन चुनाव का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। जो खत्म हो गया है।
फोस्टा का चुनाव अगले 8 जुलाई को होगा। कपड़ा बाजारों से मतदाताओं की सूची मंगवाई गई है। जिसके तहत इस बार 636 व्यापारी मतदान करेंगे। चुनाव के घोषणा के बाद मार्केट में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। सभी गुट मतदाताओं को रिझाने में और व्यापारियों के सामने अपना एजेंडा रख रही है। आंकड़ा की समीकरण पर नजर डाले तो कॉल 636 व्यापारी मतदान करेंगे। मतदाताओं में अग्रवाल वोटर्स सबसे ज्यादा है। यानी इन मतदाताओं को जिस पैनल की ओर झुकाव होगा स्वाभाविक है उनका पलड़ा भारी होगा।
फोस्टा की चुनाव समिति ने गुरुवार को पत्रकार परिषद के दौरान कहा कि फोस्टा के चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 200 से अधिक मार्केटों से मतदाता सूची मंगवाई गई। है इस बार 636 व्यापारी वोटर वोट करेंगे। रंगीन कपड़े के व्यापारी चुनाव में हिस्सा लेंगे।
अग्रवाल वोटर सबसे ज्यादा
8 जुलाई को होने वाले फोस्टा चुनाव में अग्रवाल वोटर सबसे अधिक 156 मतदाता हैं। फिर जैन मतदाताओं की संख्या 142, पंजाबी मतदाताओं की संख्या 95, माहेश्वरी की संख्या 65 है। काठियावाड़ी 26, मुस्लिम 18 व अन्य सभी को मिलाकर 134 मतदाता हैं। अब देखना होगा कि ये वोटर चुनाव में अपने वोट का इस्तेमाल कैसे करते हैं और किसे विजयी बनाते हैं।
अन्य संगठन के पदाधिकारी चुनाव नहीं लड़ सकेंगे
इसके अलावा फोस्टा जैसे अन्य कपड़ा व्यापारियों के संगठन के पदाधिकारी चुनाव में भाग नहीं ले सकते हैं। साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन, व्यापार प्रगति संघ, नवी फोस्टा और सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन के पदाधिकारी फोस्टा चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।
किसी भी बाजार से एक ही उम्मीदवार नामांकन फॉर्म भर सकते हैं। यदि किसी बाजार से दो व्यापारी नामांकन करते हैं तो दोनों रद्द कर दिये जायेंगे। मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्र में पांच बूथ बनाए जाएंगे। सभी व्यापारी वोटर्स को 41 वोट डालने हैं।