
गोगुन्दा तहसील के सायरा के सुहावतो का गुड़ा में लगा प्रशासन गांवो के संग शिविर
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। जिले की सायरा पंचायत समिति के सुहावतो का गुड़ा पंचायत में प्रसासन गांवों के संग शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि देहात कांग्रेस निवर्तमान जिलाध्यक्ष लाल सिंह झाला एवं पूर्व मंत्री डॉ मांगी लाल गरासिया व कार्यक्रम की अध्यक्ष गोगुन्दा उपखंड अधिकारी नीलम लखारा द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्व न्यायलय में चल रहे प्रकरणों का आपसी सहमति से 5 खाता विभाजन कर निस्तारण किया गया।

42 लोगों के मौके पर नामान्तरकरण खोले गए। 4 प्रकरण रास्ते के, लोगों को आबादी भूमि में आवासीय 111 पट्टे वितरित किये गए। 8 राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटाए गए। 227 काश्तकारों के राजस्व रिकॉर्ड में शुद्धिकरण किया गया। 32 काश्तकारों के सीमा जानकारी करवाई गई। 6 किसानों को गैर खातेदारी से अधिकार दिया गया। 2 सार्वजनिक प्रियोजनार्ध भूमि आवंटन किए गए। आबादी विस्तार के प्रकरण 3, जॉब कार्ड आवंटन 10, राजस्व गांव हेतु आवेदन 1, आवास की स्वीकृति 76, सोचालय की स्वीकृति 40, 8 लोगों की मौके पर पेंशन स्वीकृत की गई।

इस प्रकार सभी विभागों द्वारा लोगों को हाथोहाथ विभिन्न योजनाओं का पात्रता के आधार पर लाभ दिया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को सभी विभागों की राजकीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। शिविर के दौरान उपखण्ड अधिकारी नीलम लखारा, देहात जिलाध्यक्ष लाल सिंह झाला, पूर्व मंत्री डॉ. मांगीलाल गरासिया, तहसीलदार विमलेंद्र सिंह राणावत, विकास अधिकारी शैलेन्द्र जोशी सहित सभी विभागों के अधिकारी एवम स्थानीय जनप्रतिनितिगण मौजूद रहे।



