बिजनेससूरत

AM/NS India ”कॉर्पोरेट एनवायरनमेंट रिस्पांसिबिलिटी अवार्ड-2023” से सम्मानित

हजीरा-सूरत, 18 अप्रैल 2023 : दुनिया के दो मुख्य और बड़े स्टील उत्पादक आर्सेलरमित्तल और निप्पॉन स्टील के संयुक्त उद्यम आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (AM/NS India) को उत्पादन प्रक्रिया में पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने और पर्यावरण के अनुकूल स्थायी प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए ”कॉर्पोरेट एनवायरनमेंट रिस्पांसिबिलिटी (CER) अवार्ड्स 2023” से सम्मानित किया गया है। गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (GPCB) के सहयोग से साउथ गुजरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI) ने शनिवार को सूरत इंटरनेशनल एक्सहिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (SIECC) सरसाना, सूरत में एक “एनवायरनमेंट कान्क्लेव” (पर्यावरण सम्मेलन) का आयोजन किया था। इस सम्मेलन में कंपनी को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर गुजरात सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन (EFCC) विभाग के माननीय कैबिनेट मंत्री श्री मुलुभाई बेरा; EFCC विभाग के माननीय राज्य मंत्री श्री मुकेशभाई पटेल तथा GPCB, CPCB, IIT, CEE एवं NGT के प्रख्यात वक्ता भी उपस्थित थे। AM/NS India के कार्यकारी निदेशक (ED) श्री संतोष मुंधडा सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे थे। 

कार्यक्रम में श्री संतोष मुंधडा ने कहा कि, AM/NS India हंमेशा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी ने विश्वस्तरीय तकनीकों का उपयोग करके उत्सर्जन को कम करने में महत्वपूर्ण निवेश किया है। AM/NS India हजीरा संयंत्र के लिए SGCCI से यह प्रतिष्ठित मान्यता प्राप्त करने पर हम गौरवान्तित है। 

सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, AM/NS India द्वारा अपने हजीरा स्टील कॉम्प्लेक्स में सस्टेनेबिलिटी बढ़ाने और पर्यावरण के अनुकूल बने रहने की अपनी प्रतिबद्धता के भागरूप, पर्यावरण-अनुकूल अनेक नवीन पहलें कार्यान्वित की हैं। AM/NS India के पास हजीरा में दुनिया का सबसे बड़ा गैस आधारित स्पंज आयरन (DRI) संयंत्र है, जो डीकार्बोनाइजेशन और ग्रीन स्टील बनाने की अग्रणी तकनीक है।, जीरो लिक्विड डिस्चार्ज हांसिल करने की हमारी पहल, स्टीलमेकिंग में 200 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी के उपयोग से कार्बन फुटप्रिंट कम होगा

उन्होंने आगे कहा कि, AM/NS India अपने कच्चे माल के परिवहन के लिए स्लरी पाइपलाइन और समुद्री मार्ग का उपयोग कर रहा है जो अत्यधिक ऊर्जा कुशल है। इसके अलावा, AM/NS India स्टील उत्पादन प्रक्रिया में सभी अपशिष्ट गैस का रीसाइकल (पुनःउपयोग) करता है और बेहतर और स्वस्थ वातावरण के लिए ऊर्जा की खपत को कम करता है। हमें गर्व है कि हजीरा में भारत की पहली स्टील स्लैग रोड बनाने के लिए AM/NS India और CRRI (सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट) की संयुक्त पहल को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। जिसका निर्माण प्राकृतिक समुच्चय के बजाय 100% स्टील स्लैग से किया गया है, जो पर्यावरण की रक्षा करता है। स्टील स्लैग के उपयोग से सड़क की समग्र मोटाई कम हो गई है, जो पारंपरिक तरीकों से तैयार की गई सड़कों की तुलना में कम खर्चीली और मजबूत है। इस परियोजना को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता दी गई है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button