प्रादेशिक

अमरीश पटेल की दूरदृष्टि से शिरपुर बना विकास का मॉडल : कैलाश विजयवर्गीय

शिरपुर। श्री विलेपार्ले केलवानी मंडल, मुंबई द्वारा संचालित श्रीमती केतकीबेन मुकेश भाई पटेल सेंट्रल लाइब्रेरी का उद्घाटन भव्य समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया।

राजगोपाल चंदूलाल भंडारी हाॅल, आरसी पटेल मेन बिल्डिंग, शिरपुर में आयोजित इस अत्याधुनिक कंप्यूटराइज्ड सेंट्रल लाइब्रेरी के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता महाराष्ट्र के आदिवासी विकास मंत्री विजय कुमार गावित ने की।

मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद हिना गावित, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष भामरे, महाराष्ट्र के पूर्व शिक्षण मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य अमरीश भाई पटेल, रूहानी सत्संग मंडल, शिरपुर के अध्यक्ष काशीराम दादा पावरा, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जयकुमार रावल, कृषि उत्पन्न बाजार समिति, तलोदा के सभापति राजेश दादा पाडवी, भाजपा के प्रदेश महासचिव विजय भाऊ चौधरी उपस्थित थे। सभी अतिथियों का सत्कार श्री विलेपार्ले केलवानी मंडल, मुंबई के वाईस प्रेसिडेंट चिंतन अमरीश भाई पटेल ने किया।

बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विगत नौ वर्षों के कार्यकाल में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के चहुंमुखी विकास के साथ ही विश्व स्तर पर देश की प्रतिष्ठा बढ़ाई है, ठीक वैसे ही कभी अति पिछड़े क्षेत्रों में शुमार महाराष्ट्र के शिरपुर तालुका के कायाकल्प में अमरीश भाई पटेल ने अप्रतीम भूमिका निभाई है। यह उनकी ही दूरदृटि तथा अथक प्रयासों का परिणाम है कि आज शिरपुर महाराष्ट्र ही नहीं देश-दुनिया के विकास के माॅडल के रूप में जाना जाता है।

उन्होंने अमरीश भाई पटेल के रेन वॉटर हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट ने यहां के किसानों की तकदीर बदल दी, तथा खेती के जरिए उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाया। श्री विलेपार्ले केलवानी मंडल के शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा हासिल कर यहां के विद्यार्थियों ने देश-दुनिया में अपनी कामयाबी का परचम लहराया है, जो हम सभी के लिए गर्व की बात है।

कैलाश विजयवर्गीय ने भरोसा जताया कि यह अत्याधुनिक कंप्यूटराइज्ड सेंट्रल लाइब्रेरी विद्यार्थियों के अध्ययन में मील का पत्थर साबित होगी। अपने संबोधन में अमरीश भाई पटेल ने कहा कि विकास का लाभ बगैर किसी भेदभाव के समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके, यही मेरा प्रयास रहा है, और आगे भी जारी रहेगा।

कार्यक्रम का संयोजन श्री विलेपार्ले केलवानी मंडल के वाईस प्रेसिडेंट चिंतन पटेल, संचालक राजगोपाल चंदूलाल भंडारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर राव ने किया। चिंतन पटेल ने सभी अतिथियों एवं आयोजन को सफल बनाने के लिए सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button