शिक्षा-रोजगार
जेईई एडवांस में नमह कुशवाहा ने लहराया परचम
मुंबई। जेईई एडवांस में नमह कुशवाहा ने ऑल इण्डिया में 361वीं रैंक लाकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। बता दें कि मुम्बई निवासी कुशवाहा के पिताजी रेलवे के कांट्रेक्टर हैं। यह मूल रूप से सतना शहर के हैं जो की मध्यप्रदेश में स्थित है। वहाँ इनका पैतृक निवास है।
यह पहले प्रयास में ही ऑल इंडिया सामान्य श्रेणी में 2093वीं रैंक प्राप्त किए हैं। वहीं ओबीसी की ऑल इंडिया रैंकिंग 361वीं प्राप्त की है। नमह ने कहा कि मेरी सफलता में मेरे दादा व माता-पिता का विशेष आशीर्वाद व मार्गदर्शन रहा जिसके कारण मैं यह मुक़ाम हासिल कर पाया हूँ।