
कपड़ा बाजार में पार्किंग शुल्क के नाम पर चल रही मनमानी !
वसूली के खिलाफ टेम्पो एसोसिएशन की आंदोलन की तैयारी
सूरत। 26 जनवरी रविवार को सूरत शहर टेम्पो मालिक ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कपड़ा बाजार में पार्किंग शुल्क के नाम पर चली रही मनमानी वसूली के खिलाफ आंदोलन शुरू करने को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित टेम्पो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रवणसिंह ठाकुर ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में पार्किंग को लेकर स्थिति बद से बदतर होती चली गई हैं सूरत कड़ोदरा रोड पर कई खुल्ले प्लॉटो पर पार्किंग खुल गए हैं जहां ग्रे टेम्पो चालकों से मनमाने तरीके से पार्किंग शुल्क वसूल किया जा रहा हैं इन पार्किंगो में मील की बड़ी गाड़ियों का पार्किंग तो निःशुल्क होता हैं किंतु ग्रे के छोटे टेम्पो वालों से 30 रुपए से लेकर 80 रुपए तक प्रति घंटा पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा हैं।
इसके साथ-साथ यदि एक ही पार्किंग में दो तीन मील वाले हैं तो टेम्पो वालों से अलग-अलग दो तीन बार पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा हैं जो कि बहुत ही अन्यायपूर्ण हैं। हमने प्रशासन तथा कपड़ा बाजार के सभी घटकों को इस के समाधान हेतु पत्र भेजा हैं यदि इसका कोई समाधान नहीं होता हैं तो टेम्पो चालकों को आंदोलित होना पड़ेगा।
मजदूर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा व प्रवक्ता शान खान ने बताया कि मार्केट प्रबंधन द्वारा खुलेआम माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना कर मनमाने ढंग से पार्किंग शुल्क के नाम पर टेम्पो चालक मजदूरों से मनमानी वसूली करने का काम किया जा रहा हैं। यदि यह मनमानी वसूली बंद नहीं हुई तो आंदोलन के साथ-साथ मार्केट प्रबंधनों के विरुद्ध न्यायलय की अवमानना की कार्यवाही भी की जाएगी।
बैठक में टेम्पो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रवणसिंह ठाकुर, मजदूर यूनियन के प्रवक्ता शान खान, टेम्पो एसोसिएशन के प्रवक्ता सुनील पांडे, शिवा सिंह, पीतांबर पगारे, समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे थे।