
प्रादेशिक
राजतिलक स्थली गोगुंदा में रक्तदान का आयोजन, 52 यूनिट रक्तदान एकत्रित
उदयपुर जिले के गोगुन्दा में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।भारतीय जनता पार्टी द्वारा रक्तदान का आयोजन गोगुन्दा स्थित राजतिलक स्थली पर किया गया।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्धितीय कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भाजयुमो के सेवा सप्ताह के तहत प्रदेश व्यापी रक्तदान शिविर के आयोजन के तहत गोगुंदा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।युवाओ ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।अनेक युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। रक्तदान के तहत 52 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया।वैक्सीनेशन के कारण 20 लोगों ने रक्तदान हेतु संकल्प पत्र भरे ।
उपरोक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता उदयपुर उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली जिला मंत्री दया लाल चौधरी मंडल अध्यक्ष चंद्रेश कुमार फतावत ,भाजयुमो गोगुंदा मंडल अध्यक्ष निखिल कोठारी सायरा मंडल संयोजक रमेशकुमार पालीवाल ,नांदेशमा मंडल संयोजक गणेश देवड़ा , पूर्व उप प्रधान पप्पू राणा भील, कैलाश पालीवाल नांदेशमा, गोगुंदा सरपंच कालू लाल गमेती, पूर्व जिला परिषद सदस्य किशन मेघवाल मंडल महामंत्री डीसी मेघवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।