
सायरा पंचायत समिति के करदा पंचायत में लगा शिविर, 66 लोगों का टीकाकरण
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आज पंचायत समिति सायरा के ग्राम पंचायत करदा में विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री डॉ मांगी लाल गरासिया व एसडीएमम लखारा की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ गरासिया ने ग्रामीणों को विभाग वाइज होने वाले काम बताये साथ ही अधिकारियों से अपने अपने विभाग में होने वाले कार्य की समीक्षा की। साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं का ज़्यादा से ज़्यादा से फायदा लेने हेतु कहा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से होने वाले लाभ की जानकारी दी और अधिकारियों को ज़्यादा से ज़्यादा लाभ देने के लिए निर्देशित किया।
शिविर में राजस्व विभाग द्वारा राजस्व न्यायालय में चल रहे प्रकरणों का आपसी सहमति से 05 खाता विभाजन कर निस्तारण किया गया। 126 लोगों के मौके पर नामान्तरकरण खोले गए। 11 प्रकरण रास्ते के, 11 राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटाए गए। 135 काश्तकारों के राजस्व रिकॉर्ड में शुद्धिकरण किया गया। 21 काश्तकारों के सीमा जानकारी करवाई गई। 1 सार्वजनिक प्रयोजनार्ध आगनवाड़ी हेतु भूमि आवंटन किए गए। 8 आबादी विस्तार, 8 पंचायतराज विभाग द्वारा लोगों को आबादी भूमि में आवासीय 118 पट्टे वितरित किये गए।
51 प्रधान मंत्री आवास स्वीकृत किये गए। 13 पेंशन, 66 लोगो का covid टीकाकरण किया गया। 4 लोगों को नया जॉब कार्ड जारी किया। सीमाज्ञान के प्रकरण 21 इस प्रकार सभी विभागों द्वारा लोगों को हाथोहाथ विभिन्न योजनाओं का पात्रता के आधार पर लाभ दिया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को सभी विभागों की राजकीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
शिविर के दौरान पूर्व मंत्री ड़ॉ. माँगीलाल गरासिया, सायरा प्रधान सवा राम गमेती, उपप्रधान भारत सिंह बारहट, एसडीएम नीलम लखारा, तहसिलदार विमलेन्द्र सिंह राणावत, सायरा विकास अधिकारी शैलेन्द्र जोशी, सरपंच शटमु बाई, ग्राम विकास अधिकारी विजय साल्वी वार्डपंच गणेश , वरिष्ठ कार्यकर्ता प्यार चंद सहित सभी विभागों के अधिकारी एवम स्थानीय जनप्रतिनितिगण मौजूद रहे।