
प्रादेशिक
गोगुन्दा में कोरोना का भयावह रूप देखते हुए कर्फ्यू की पाबंदियां यथावत
उदयपुर -(कांतिलाल मांडोत),उदयपुर जिले के गोगुन्दा तहसील में कोरोना की बढ़ती तादात को देखते हुए सरकार की गाइड लाइन जारी की गई है।उसी के अनुरूप लोगो को पालन करने और कोरोना से बचने के उपाय करने होंगे।गोगुन्दा तहसील और सायरा पंचायत समिति में वीकेंड लोकडाउन की पालना की जा रही है।क्षेत्र में रविवार को 42 रोगी मिलने के बाद लोग घरों से बाहर निकलना पसंद नही कर रहे है।गोगुंदा तहसील में जरूरी सेवाएं चालू है।लोकडाउन के दौरान वही प्रतिबंद लगा हुआ है जो पिछले दो दिन से चला आ रहा था।क्षेत्र में किराना, फल,सब्जी और दुग्ध डेयरी की दुकानें खुली हुई है।क्षेत्र में मेडिकल की दुकाने खुली हुई है।कॉलेज और स्कूले आगामी तीन मई तक बन्द है।सरकार की गाइड लाइन के आधार पर कार्य को अंजाम देना होगा।

क्षेत्र में आपातकाल के लिए ही सड़को पर वाहन चालक निकल सकते है।इमरजेंसी सेवाओं और स्वास्थ्य परिवार से जुड़े कर्मचारी ही गांव में सेवा दे रहे है।गांवो में कर्फ्यू के दौरान लोग इमरजेंसी कार्य के लिए जैसे सब्जियों, दवाई या किराना समान की खरीदी के लिए घर से मास्क लगाकर निकले है।गांवो में सड़के भी सुनसान है।गोगुन्दा से सायरा रोड पर रोज सैकड़ो वाहन का आवागमन होता है,लेंकिन सरकार ने फिर लोकडाउन की घोषणा के बाद रौनक फीकी दिख रही है ।गोगुन्दा में चौराहा पर भीड़ रहती थी।वहां पर लोगो का आवागमन बन्द है।सायरा,तरपाल,नान्देशमा, सुहावतो का गुड़ा, पुनावली और कमोल आदि गांवो में कोरोना के भय से लोग घरों में ही बन्द है।गोगुंदा ,कोटड़ा और सायरा पुलिस की गश्त से लोग घरों पर ही है।
पुलिसकर्मियों द्वारा कोरोना की गाइड लाइन और प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील की जा रही है।गांवो में किराना ,सब्जीयो की दुकान और ठेलों पर एक दो ग्राहक का आना जाना लगा हुआ है।किराना के व्यापारी पारश जैन ने बताया कि किराना का सामान मास्क लगाकर आता है उन्ही को दो गज की दूरी का पालन कर देते है।एक व्यक्ति को सम्मान देने के बाद दूसरे ग्राहक को समान देते है।राजू लखारा ने बताया कि हम शनिवार से से ही कर्फ्यू का पालन कर रहे है।अभी तक हम घर से बाहर नही निकले है।हमारी माताजो हमे बाहर निकलने के लिए मना करती है।रोशन लाल टेलर का कहना है कि हम घर से बाहर इसलिए नही निकलते है कि हमारे कारण किसी दूसरे व्यक्ति को नुकसान झेलना नही पड़े।