टी20 फॉर्मेट में शतक बनाने की उम्मीद नहीं थी : कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीन साल के इंतजार के बाद आखिरकार शतक जड़ दिया। भारत एशिया कप टी-20 की फाइनल रेस से बाहर हो गया। अफगानिस्तान के खिलाफ फाइनल और औपचारिक सुपर फोर टी20 में कोहली ने नाबाद 122 रन की आक्रामक पारी खेली।
A long wait finally comes to an end.
𝐓𝐇𝐀𝐓’𝐒 𝐀 💯 𝐅𝐎𝐑 𝐊𝐈𝐍𝐆 𝐊𝐎𝐇𝐋𝐈!
DP World #AsiaCup2022 #INDvAFG #BelieveInBlue #TeamIndia #KingKohli #71 pic.twitter.com/aypvxXYs6D
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 8, 2022
कोहली ने तब कहा था कि, मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं टी20 फॉर्मेट में शतक लगाऊंगा। मैं भी इस शतक से हैरान था।
कोहली ने कहा कि पिछले ढाई साल मेरे लिए बेहद मुश्किल रहे हैं। अब मैं 34 साल का होने जा रहा हूं। जिससे आक्रामक अंदाज में मनाया जाने वाला सेलिब्रेशन बीती बात हो गई है। दरअसल, मैं चौंक गया था। मुझे टी20 फॉर्मेट में शतक बनाने की उम्मीद नहीं थी। टीम मेरे लिए मददगार रही है। मैंने अपनी शादी की अंगूठी को चूमा। आप मुझे यहां देखिए, उसके पीछे सिर्फ एक ही शख्स है और वो है अनुष्का। जिसने मेरे जीवन को उचित परिप्रेक्ष्य में रखा है। मैं यह शतक उन्हें और मेरी बेटी वामिका को समर्पित करता हूं। छह सप्ताह के आराम के बाद मैं तरोताजा हो गया हूं। तब मुझे एहसास हुआ कि मैं कितना थक गया था।
उन्होंने कहा कि क्रिकेट से दूर रहने के दौरान मैंने काफी कुछ सीखा। जब मैं लौटा तो मुझमें अभिभूत होने की ललक नहीं थी। मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरी पुरानी लय वापस आ गई है।