प्रादेशिक
राजकीय महाविद्यालय गोगुन्दा की प्रथम वरियता सूची जारी
उदयपुर (कांतिलाल मांडोत ) । उदयपुर के राजकीय महाविद्यालय गोगुन्दा में वरियता सूची जारी की गई है। प्रथम वर्ष प्रवेश 2021-22 हेतु राजकीय महाविद्यालय गोगुंदा की प्रथम वरियता एव प्रतीक्षा सूची जारी की जा चुकी है। सूची में स्थान प्राप्त अभ्यर्थीयों के मोबाईल पर मेसेज भेज दिया गया है। यदि मेसेज प्राप्त नहीं हुआ है तो महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर इसे देखा जा सकता है।
कॉलेज प्राचार्य डॉ आशा वाजपेयी ने बताया कि वरियता सूची का विवरण मोबाईल मेसेज या प्रवेश फार्म पर वर्णित एप्लिकेशन आईडी से नजदिकी ईमित्र पर जाकर बधाई पत्र निकलवा कर सभी दस्तावेज सहित महाविद्यालय में 25/09/2021 तक जमा कराए। उसके बाद भी दस्तावेज की उपलब्धता पर कोई कठिनाई हो रही है तो राजकीय महाविद्यालय गोगुन्दा पर सम्पर्क कर सकते है।