गोगुन्दा के छाली गांव में वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू किया
उदयपुर (कांतिलाल मांडोत)। उदयपुर जिले के गोगुन्दा तहसील की छाली पंचायत में 7 फीट अजगर निकला। गर्मी और उमस के कारण जहरीले सांप बिलो से बाहर निकलने की घटना बढ़ रही है। अजगर निकलने से गांव में हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। खेतो में काम कर रहे लोगो ने देखा तो लोग अजगर को देखकर घबरा गए। अजगर निकलने का पता लगते ही मोबाइल फोन की घण्टी बजनी शुरू हो गई। देखते देखते लोग एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने अजगर को पकड़ने के प्रयास किया , लेकिन तमाम कोशिशें नाकाम रही। वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई।
गोगुन्दा वन विभाग की टीम गांव में पहुंची। एक घन्टे की बड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा। अजगर को रेस्क्यू कर पास के जंगलों में छोड़ दिया। इस दौरान गांव के लोगो ने रेस्क्यू टीम का भरपूर सहयोग किया। उल्लेखनीय है कि गोगुन्दा वन विभाग की टीम के पास कोई भी सांप पकडऩे के उपकरण उपलब्ध नही है। गोगुन्दा टीम जहरीले सांपो को अपनी रिस्क पर पकड़ती है। कभी कोई गंभीर घटना भी हो सकती है। लेकिन वन विभाग की टीम के आला अधिकारी इस गंभीर समस्या की तरफ ध्यान नही दे रहे। अलबत्ता,फोन पर सूचना मिलने पर गोगुन्दा वन विभाग की टीम गांव पहुंची। जिसमे फोरेस्टर भरत मेघवाल, तेजसिंह झाला,नरेंद्र गोस्वामी ,धर्मेंद्र मीणा और लल्लू राम मीणा मौके पर पहुंच कर अजगर का रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ा।