
धर्म- समाज
फ्री मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप का हुआ आयोजन
एकल युवा सूरत द्वारा सोमवार को अलथान स्थित सूरत महानगरपालिका निर्मित शेल्टर होम में फ्री मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप बॉम्बे मेटरनिटी एंड सर्जिकल हॉस्पिटल से डॉक्टर सोनिया चंदनानी की टीम द्वारा किया गया।
इस कैंप के द्वारा शेल्टर होम में रहने वाले लगभग दो सो लोगों का जनरल हेल्थ चेक अप, आंखों का चैकअप एवं बच्चों का चेकअप विभिन्न डॉक्टर की टीम द्वारा किया गया। इस मौके पर एसीपी श्री ईश्वर परमार मौके पर उपस्थित रहे एवं पूरी टीम को उत्साहवर्धन किया।
इस कैंप के मार्गदर्शक के रूप में तरुण मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई। इस मौक़े पर एकल युवा के अनुराग अग्रवाल, लवलीश अग्रवाल, अभिलेश बैंगनी एवं देवन अग्रवाल सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहें ।