अपने दिमाग की जांच कराएं पाक विदेश मंत्री : एड रवि व्यास
भायंदर। भारत ही नहीं अपितु विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा की गई व्यक्तिगत टिप्पणी को पागलपन की संज्ञा करार देते हुए मीरा भायंदर भाजपा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। अच्छा होगा कि अपने दिमाग की जांच कराएं।
एडवोकेट व्यास ने कहा कि बिलावल भुट्टो यह क्यों भूल गए कि उसी पाकिस्तान में उनकी मां तथा पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो को सरेआम बम तथा गोलियों से उड़ा दिया गया था। बिलावल भुट्टो के नाना तथा पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को फांसी पर लटका दिया गया था।
एडवोकेट रवि व्यास ने कहा कि बिलावल की नसों में मुगल सम्राट औरंगजेब के शासनकाल में जजिया कर से बचने के लिए धर्म बदलकर राजपूत से मुसलमान बनने वाले सेहतो भुट्टो परिवार का गंदा खून बह रहा है। यह परिवार 18 वीं सदी में राजस्थान से जाकर सिंध में बस गया था।
उन्होंने कहा कि बिलावल को यह नहीं भूलना चाहिए कि सूर्य की तरफ मुंह करके थूकने वालों का थूक उनके मुंह पर ही पड़ता है। एड व्यास ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज भारत, G20 जैसे शक्तिशाली अंतरराष्ट्रीय संगठन की मेजबानी कर रहा है।