छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर निकाली भव्य बाइक रैली
देशभर में हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक, बहादुर योध्दा छत्रपति शिवाजी महाराज की उनकी 391 वीं जयंती पर याद कर रहे है। 19 फरवरी 1630 को उनका जन्म शिवनेरी किले में हुआ था। तब ये लेकर आज तक उनकी जयंती को पारंपारिक तरीके से शिव जयंती के तौरपर मनाया जाता है। टायगर ग्रुप गुजरात और राष्ट्ीय दलित अधिकार मंच सूरत के कृणाल सोनवणे की अगुवाई में श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली का प्रारंभ रिध्दि सिध्दि अपार्टमेंट, रोड नंबर 3 उधना से होकर विभिन्न इलाकों से गुजरी। रैली का समापन पांडेसरा के श्री छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा,अविर्भाव-2 में हुआ।
इस दौरान जयभवानी, जय शिवाजी के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा। सुबह से ही शिवराय के प्रतिमा के पास शिवभक्तों का जमावड़ा लगा था। इस अवसर कृणाल सोनवणे ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज को उनके अद्भूत बुद्धिबल के लिए जाना जाता था। वह पहले भारतीय शासकों में से एक थे, जिन्होंने क्षेत्र की रक्षा के लिए नौसेना बल की अवधारणा को पेश किया था। बाइक रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने मेहनत की।