
गोगुन्दा में परवान चढ़ा प्रशासन गांवों के संग अभियान, सायरा में अनेक हाथों हाथ निराकरण
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )।उदयपुर जिले के गोगुन्दा तहसील में इन दिनों राज्य सरकार का प्रशासन गांवो के संग अभियान परवान पर है।बड़ी तादात में ग्रामीण शिविर में एकत्रित हो रहे है।प्रशासन हाथों हाथ ग्रामीणों को फायदा पहुंचा रहा है।लोगो ने इस आयोजन को खूब खूब सफल बताया। ग्राम पंचायत सायरा में *प्रशासन गांवो के संग* शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ मांगी लाल गरासिया ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। डॉ गरासिया ने लोगो को इस कैम्प के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कहते हुए उन्होंने कहाँ की राजस्थान सरकार ने इस शिविर की शुरुआत इसलिए कि है ताकि सभी विभागों के अधिकारी एक जगह मिल सके और लोगो के कई समय से अटके काम का निस्तारण किया जाए। उन्होंने लोगो को इस कैम्प के माध्यम से कई योजनाओं का फायदा लेने की बात बताई ।
इस दौरान गोगुन्दा उपखंड अधिकारी नीलम ने अधिकारियों से अपने अपने विभाग से मिलने वाली योजनाओं को विस्तृत रूप से समझाने व उसका कैसे फायदा लिया जा सके उसके बारे में अधिकारियों से अपील की।
कार्यक्रम में राजस्व न्यायालय में चल रहे 2 प्रकरणों का आपसी सहमति से खाता विभाजन कर निस्तारण किया गया, 95 लोगो के मौके पर नामान्तरकरण खोले गए , 3 प्रकरण रास्ते के , लोगो को आबादी भूमि में आवासीय 111 पट्टे वितरित किये गए, 8 राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटाए गए , 105 काश्तकारों के राजस्व रिकॉर्ड में शुद्धिकरण किया गया, 25 काश्तकारों के सीमा जानकारी करवाई गई, 8 आबादी विस्तार कर ग्राम पंचायत को आवंटित किए गए , कृषि विभाग द्वारा 1 कृषि यंत्र एवं फसल बीमा की पॉलिसिया किसानों को वितरित किए गए, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बालिका जन्मोत्सव एवं गोद भराई कार्यक्रम किया गया और अन्य राजकीय योजनाओं के तहत विभिन्न लाभ दिए गए ।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगो को सभी विभागों की राजकीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मौके पर ही हाथोहाथ काम करवाए।
शिविर के दौरान पूर्व मंत्री डॉ. मांगीलाल गरासिया, उपखंड अधिकारी नीलम लखारा, सायरा प्रधान श सवाराम गमेती, उपप्रधान भारत सिंह बारहट, तहसीलदार विमलेंद्र सिंह राणावत, उप तहसीलदार हितेष त्रिवेदी,विकास अधिकारी शैलेन्द्र जोशी, सहित सभी विभागों के अधिकारी एवम स्थानीय जनप्रतिनितिगण मौजूद रहे।