
उधना में 250 से अधिक विद्यार्थियों को गुडटच बैडटच सहित साइबर क्राइम पर मार्गदर्शन दिया गया
तथास्तु: चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम
सूरत। तथास्तु: चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से राजस्थान विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को गुड टच बैड टच एवं साइबर क्राइम एवं सोशल मीडिया के उपयोग पर आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया।
शहर में छेड़छाड़, दुष्कर्म, साइबर क्राइम की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। तथास्तु: चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 28 जुलाई 2023 को सूरत के उधना क्षेत्र में राजस्थान विद्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया था। इस सेमिनार के तहत तथास्तु: चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष काजल त्रिवेदी कुंडलिया ने स्कूल में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं को गुड टच और बैड टच, सोशल मीडिया के उपयोग और सावधान रहने वाली बातें, साइबर क्राइम जागरूकता सहित अन्य विषयों पर मार्गदर्शन दिया।
इस सेमिनार में स्कूल में पढ़ने वाले 250 से ज्यादा छात्र-छात्राएं और स्कूल के शिक्षक भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उधना थाने के पीआई एस.एन.देसाई ने भी भरपूर सहयोग दिया। कार्यक्रम में उधना पुलिस स्टेशन में कार्यरत एएसआई सरीफाबेन शेख और उधना पुलिस स्टेशन में कार्यरत सी टीम के सदस्य भी उपस्थित थे, साथ ही यौन उत्पीड़न विरोध शिकायत निवारण के सदस्य और एफएफडब्ल्यूसी के सदस्य हेतल नायक भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।