
प्रादेशिक
उपखण्ड इकाई अध्यक्ष पद पर पत्रकार लखन सालवी को मिली नियुक्ति
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। पत्रकार लखन सालवी को इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट राजस्थान (आई.एफ.डब्ल्यू.जे) की गोगुंदा उपखण्ड ईकाई के अध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया है। मनोनयन पत्र जारी करते हुए आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रदेश कार्य समिति सदस्य गीता पिल्लई की अनुशंषा पर पत्रकार लखन सालवी को उपखण्ड ईकाई अध्यक्ष मनोनित किया गया।
उधर ईकाई अध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्र के पत्रकारों ने सालवी को शुभकामनाएं व्यक्त की। इस मौके पर सालवी ने कहा कि वे फैडरेशन की मंशा के अनुसार पत्रकारों के हितों के लिए तत्परता के साथ काम करेंगे।



