धर्म- समाज

तापी जन्म महोत्सव पर 15 तीर्थ स्थानों पर माँ तापी ओढ़ेगी 108 मीटर लंबी चुनर

श्री अखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ सूरत मनाएंगा तापी जन्म महोत्सव

सूरत। श्री अखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ सूरत द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी माँ तापी के जन्म महोत्सव पर 13 जुलाई 2024 शनिवार को पंद्रह तीर्थ स्थानों पर 108 मीटर लंबी चुनरी माँ तापी को बड़े ही धूम धाम से सुअर्पित की जायेगी।

कार्यक्रम संयोजक रघुनंदन खंडेलवाल ने समारोह की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की तापी उद्गम स्थल मुल्ताई से समागम स्थल सूरत की 676 किलोमीटर की दूरी में स्थित प्रसिद्ध 15 तीर्थ स्थलों पर चुनरी महोत्सव मनाया जायेगा।

तीर्थ स्थानों पर होगा चुनरी महोत्सव

मुल्ताई, पौनी, बारहलिंग, थालनेर, चांगदेव, पारसडोह, धाबला, मांडवी, परसडोह, प्रकाशा, नीमगव्हान, खेड़ी, माछी, देवल घाट, बोर पानी व सूरत प्रमुख रूप से है। इन सभी स्थानों पर जीण संघ द्वारा 108 मीटर चुनरी, ध्वज, इत्र, सुहाग पिटारी, तापी माता की आरती एवम 108 नाम के पत्रक, बाइक ध्वज, पंचमेवे का प्रसाद, पूजन सामग्री किट आदि सामग्री राजेश खंडेलवाल, राजू पाटनकर, रामकिशोर पवार, राजेंद्र मोई, मनोहर अग्रवाल,किशोर मुरार जी, ललित हेरोडे, गिरीश मगरदे, काशीनाथ पाटिल, रविंद्रआनंद राव, करसन भाई, अरुण पटेल, भीखू भाई, जितेंद्र कपूर, सुभाष काल भोर, राजेश दीक्षित, सुरेश पवार, श्याम टेकपुरे आदि को भेंट की गई। साथ ही विभिन्न स्थानों पर स्थित तापी माता की मूर्ति हेतु जीण संघ द्वारा ड्रेस एवम साड़ी सुअर्पित की गई।

कन्याओं को सलवार सूट और  सुहागिन महिलाओं को साड़ी  भेंट की जायेगी

संघ के सुनील जैन ने बताया कि बारहलिंग तीर्थ स्थान पर जीण संघ द्वारा 9 कन्याओं हेतु सलवार सूट एवम 27 ग्रामीण सुहागिन महिलाओं हेतु साड़ी भी भेंट की जायेगी। 13 जुलाई 2024 शनिवार को तापी जन्म महोत्सव पर इन सभी पंद्रह स्थानों पर हजारों भक्त ढोल ढमाके के साथ नाचते गाते माँ तापी को विशाल चुनर ध्वज आदि सुअर्पित करेंगे।
चुनर एवम सुहाग सामग्री सौजन्य कुंजबिहारी सुलतानिया एवम् ध्वज सौजन्य मनीष शारडा रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button